मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत जनपद ईकाई के तत्वावधान में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। चित्र प्रदर्शनी का लोकार्पण जनपद न्यायाधीश डाक्टर बालमुकुंद ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया। इस दौरान अधिवक्ता परिषद के सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। चित्र प्रदर्शनी में प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण के वन गमन से अयोध्या वापसी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ श्रीकृष्ण का गीता उपदेश, रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, महात्मा गांधी की डांड़ी यात्रा से सम्बंधित चित्र आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा। परिषद के कोषाध्यक्ष निशान्त कुमार, अमरेश प्रजापति ने संविधान में चित्र अंकन और संस्कृति पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विज...