सीवान, मई 29 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह सहित कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा सावरकर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा, विचारक और क्रांतिकारी थे, जिन्होंने न सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया, बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सामाजिक एकता के पक्षधर भी रहे। उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि सावरकर जी ने विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीयों को संगठित करने और देशभक्ति की भा...