अमरोहा, जुलाई 27 -- संभल। रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा डायमंड बैंक्वेट हॉल में भव्य "हरियाली तीज महोत्सव सिंधारा" बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। क्लब की महिला सदस्यों ने लहंगा, साड़ी, चूड़ियां और मेंहदी से सुसज्जित होकर भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद गणेश वंदना और शिव-पार्वती की आरती की गई। डॉ. उर्वशी वार्ष्णेय ने तीज के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे प्रेम, सौहार्द और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। राधिका अग्रवाल ने तीज को महिला आत्मबल और एकता को बढ़ाने वाला पर्व बताया। कार्यक्रम में रूपाली अग्रवाल को पंक्चुअलिटी पुरस्कार दिया गया। बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सावन नृत्य, मल्हार गीत और खेल ...