हरिद्वार, सितम्बर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री विश्वकर्मा सभा भेल की ओर से सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में विश्वकर्मा महोत्सव-2025 का दूसरा चरण सांस्कृतिक तथा परिवार मिलन समारोह के रूप में मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य, फैंसी ड्रेस, गायन और भाषण प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में रुड़की के उद्योगपति राजकुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रहे। उन्होंने विश्वकर्मा सभा के प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। इसके अतिरिक्त समाज सेवक संरक्षक मदनपाल धीमान और पूर्व मुख्य अतिथि आईओसी के अपर महाप्रबंधक महेंद्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...