वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्र एवं धर्म जागरण के लिए सांस्कृतिक यात्रा पर पुणे से चलकर काशी पहुंची महिलाओं का बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम में सम्मान किया गया। यह यात्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में शुरू की गई है। यह यात्रा पुणे स्थित शंभूजी महाराज के समाधि स्थल से शुरू होकर दिल्ली, अयोध्या होते हुए काशी पहुंची है। मुख्य अतिथि राहुल सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, सारस्वत अतिथि डॉ. विनोद राव पाठक रहे। इस दौरान विश्वनाथ धाम के एसडीएम शम्भू शरण शर्मा, डॉ. माधवी तिवारी, डॉ. संदीप महिंद, अंजली ताई की उपस्थिति रही। संचालन योगिता तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन कविता मालवीय ने किया। कार्यक्रम संयोजन हर्ष सिंह, अजय परमार, धैर्यवर्धन सिंह, षडानन पाठक ने किया।

हिं...