पटना, नवम्बर 20 -- बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई। इस दौरान 'स्टूडेंट कल्चरल मीट सेरेमनी' की तिथि बदलने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम 22 नवंबर के स्थान पर अब 20 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय विद्यालयों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के मद्देनजर लिया गया। इस वर्ष छात्र-छात्राएं नृत्य, संगीत, नाटक सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष एसएम सुहैल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव प्रेम रंजन मनन सिंह, असदर इमाम, निशांत कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...