भागलपुर, जुलाई 21 -- सुल्तानगंज। श्रावणी मेला में रविवार को नमामि गंगे घाट सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। समन्वयक अजय अटल ने बताया कि नालंदा संगीत कला विकास संस्थान पटना के द्वारा भागीरथी गंगा की प्रस्तुति दी गई। साथ ही रीता कुमारी द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गई। इन नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को दर्शक कांवरिया ने काफी सराहा। सभी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते कांवरिया को भक्ति में ओत प्रोत करते झूमने को बाध्य कर दिया। कांवरिया कार्यक्रम के दौरान आनंदित होते रहे। इधर सावन में दोनों गंगा घाट सहित अजगैवीनाथ मंदिर के आगे गंगा महाआरती की गई। ,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...