धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिरसा मुंडा के सामने बने सांस्कृतिक भवन के सामने रैयत की जमीन का अधिग्रहण नगर निगम करेगा। इसी जमीन की वजह से नगर निगम सांस्कृतिक भवन की शुरुआत नहीं कर पा रहा है। बिना जमीन के बनाए गए करोड़ों का यह भवन उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हो पा रहा है। सांस्कृतिक भवन के सामने रैयत की जमीन का अधिग्रहण अब नगर निगम की ओर से किया जाएगा। नगर निगम ने पांच करोड़ की लागत से सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया है। पिछले साल मुख्यमंत्री ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया था। लगभग आठ माह बाद भी अभी तक इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई। भवन के सामने की खाली पड़ी लगभग 25 डिसमिल जमीन पर रैयत का दावा है। रैयत ने वहां निर्माण कार्य भी शुरू किया था, जिसे निगम ने बंद करा दिया था। अब इस जमीन को खरीदने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी म...