गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद एकता ने 33वां अधिष्ठापन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना और राष्ट्रीय गान से हुई। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने डिस्ट्रिक ''लोगो'' प्रस्तुत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से संस्कारों का महत्व बताया। क्लब के नए सदस्यों ने समाज सेवा की शपथ ली।गरीब बालिकाओं को चार सिलाई मशीन और एक गरीब लड़की को साइकिल दे कर मदद की गई। वहीं, क्लब द्वारा चलाए जा रहे स्कूल के बच्चों को किताबें दी गईं। साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों को उपहार दिए गए। मुख्य अतिथि पीएमजेएफ विनय शिशोदिया, विनय मित्तल, आदित्य गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, गुरि जम्नेजा, संजीव अग्रवाल, अनिता तलवार और पूनम सिंगल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...