बोकारो, नवम्बर 24 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के जागेश्वर विहार रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की रात को भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन स्थल पहुंचने पर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंत्री ने आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। इसके उपरांत अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। विविधता, सामूहिकता और सामाजिक एकता हमारी असली ताकत है, और ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। कव्वाल शाहरुख साबरी और कव्वाला शीबा परवीन ने एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिए। उनके सुरों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे कार्यक्रम स्थल में उत्साह का...