प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- जगत तारन गोल्डन जुबली नर्सरी एवं प्राइमरी स्कूल का वार्षिक समारोह रविवार को रवींद्रालय प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों की प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मकता का सुंदर संगम देखने को मिला। पद्मश्री डॉ. बी पॉल, एडिशनल एडवोकेट जनरल अशोक मेहता, संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की पूर्व कुलपति प्रो. स्वतंत्र बाला शर्मा, डिप्टी कमिश्नर आयकर सौरभ गुहा तथा अर्जुन अवॉर्डी अभिन्न श्याम गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविता पाठ और योग प्रदर्शन जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रदीप मुखर्जी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। पुरा छात्रा आहोना भट्टाचार्य की ओर से प्रस्तुत नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर संजीव चंदा...