प्रयागराज, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किदवाई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, हिम्मतगंज में आयोजित तीन दिनी कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को शिक्षिकाओं और छात्राओं ने शहीदों को नमन किया। गुरुवार को किदवाई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज और किदवाई ब्वॉयज जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नाटक, लोक नृत्य, कव्वाली आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि नीलू सेठी ने देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया। प्रबंधक प्रो. बारां फारूकी ने घर-घर में क़ौमी एकता की अलख जगाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या अंजुम अफ्सां, निशात अंजुम, मिलन दत्ता, डॉ. एकता शुक्ला, ग़ज़ल रिजवी, शादमा, रफीक फातिमा, अमरीन, शीबा खान, अमृता मिश्रा, साइमा आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...