भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में सांस्कृतिक परिषद द्वारा सांस्कृतिक समागम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। दर्शक भी उनकी प्रस्तुतियों को देखकर झूम उठे। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपो महतो, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. प्रज्ञा राय, डॉ. जनक कुमारी श्रीवास्तव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। साक्षी ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद लोक नृत्य झिझिया का प्रदर्शन देख दर्शकों ने खूब सराहना की। यह प्रस्तुति बबली, मौसम, मुस्कान, आकांक्षा और रिया ने दी। लोकगीत समूह गायन में अंकित, इनायत, शिवम, पीयूष, मैहर, खुशनुमा, सृष्टि, आरुषि, रोमा, पायल, ऋषभ, गौतम ने अद्भुत प्रस्तुति दी। महाभारत थीम नृत्य में ब...