देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। रायपुर स्थित साईग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल विद्यालय में मंगलवार को स्थापना दिवस सांस्कृतिक रंगों में सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरुआत छठीं से नवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की गणेश स्तुति से हुई। इसके बाद स्वागत नृत्य और वेद मंत्रों के सस्वर उच्चारण ने वातावरण को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया। नर्सरी और केजी के नन्हे बच्चों ने समथिंग जस्ट लाइक दिस पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। पहली-दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने बेस्ट डे आफ माय लाइफ की प्रस्तुति दी। तीसरी से पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने है जुनून पर नृत्य किया, जबकि छठीं से नवीं कक्षा की छात्राओं ने मैं नचदी फिरा पर शानदार प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं। प्रधानाचार्या वैशाली सिंह ...