लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि प्रभा जोशी और डॉ. चन्द्र शेखर राय की अगुवाई में पहले दिन संकाय प्रांगण व नव शिक्षक प्रांगण में वृहद पौधरोपण हुआ। इसके बाद बुधवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समूह नृत्य, एकल गीत, कविता पाठ व नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम हुए। जिनमें भारतीय संस्कृति की विविधता और सामाजिक मुद्दों जैसे शिक्षा, भ्रष्टाचार, पर्यावरण संरक्षण और लैंगिक समानता पर जागरूकता का सशक्त संदेश दिया गया। निदेशक प्रोफेसर आरके सिंह, संकायाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश कुमार वर्मा और प्रोफेसर एके सोनकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...