प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से केपी कम्युनिटी सेंटर में आत्मरक्षा कार्यशाला सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए। छात्राओं ने महिला सशक्तीकरण, आत्मरक्षा आदि विषयों पर मोहक प्रस्तुति दी। प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह की छह बालिकाओं ट्विंकल शर्मा, महक शर्मा, सौम्या यादव, तृषा, राधिका और शिवानी ने नृत्य 'बेटी हूं मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी पर प्रस्तुति दी। प्राथमिक विद्यालय शृंग्वेरपुर की छात्राओं रेणु कुशवाहा, जया, अंजलि, परी, ईशानी, मोहनी ने 'बाबुल प्यारे संग न सखा रे पर प्रस्तुति दी। कंपोजिट विद्यालय राजापुर नगर क्षेत्र की बालिकाओं आरती, महविश, पुष्पा, सुष्मिता, आलीशा, आलिया, आर्या, अल्फिया ने 'बोल तलाश नाटक का मंचन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतापट्टी की छात्राओं ने देशप्रेम व महिसासुर मर्...