जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में सोमवार को आयोजित खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कहीं न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता दिखी, तो कहीं दिव्यांग बच्चों के उत्साह ने सभी को प्रेरित किया। इसी क्रम में कई विद्यालयों में दौड़, कबड्डी, चेस से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन हुआ। हिसं मछलीशहर: क्षेत्र के जमालपुर कंपोजिट विद्यालय में खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। कार्य...