प्रयागराज, अगस्त 14 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को कृष्णभक्ति में सराबोर कर दिया। पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता ने गीता के उपदेशक श्रीकृष्ण के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। समूह के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने श्रीकृष्ण के सद्गुणों को अपनाने और अपने जीवन के अवगुणों को त्यागने का संदेश दिया। अंत में प्रधानाचार्या अल्पना डे ने विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं अभिभावकों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...