मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- विल्सोनिया कॉलेज की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय एचआर विल्सन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ने प्रतिभा और मेहनत की नई ऊंचाइयां प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आशीष संतराम रहे। निर्णायक मंडल में रेनू सक्सेना, अलिमना आलम फैंसी ड्रेस, वंदना शर्मा, डॉ. अभिलाषा वाजपेयी कोरल रैसिटेशन, शैली चौहान, निहा खान नृत्य, हिना बंसल, भावना धवन अमाताला ब्लॉग, पूनम थापिला, अभिषेक और जन्मेजय सिंह उपस्थित रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा एक के इनाया फातिमा प्रथम, सेहरिश द्वितीय, विहान चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दो के बिनिश प्रथम माहिब खान द्वितीय, हमना चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन के अब्दुल बारी प्रथम, अरसम इकबाल द्वितीय और इब्राहिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार...