महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महराजगंज के राष्ट्रीय कला मंच आयाम के तत्वावधान में महाराणा प्रताप इंटर कालेज में विद्यार्थियों में प्रतिभा को निखार लाने को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सहभाग करते हुए प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के नृत्य समूह में महराजगंज इंटर कॉलेज की छात्रा कृति और उसके समूह ने प्रथम स्थान, महाराणा प्रताप इंटर कालेज की छात्रा सृष्टि, सरस्वती, पिंकी ने द्वितीय स्थान तथा युगल गायन में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा नेहा चौरसिया, लक्ष्मी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सृष्टि और साक्षी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में एकल ग...