गौरीगंज, जनवरी 14 -- सुलतानपुर। अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के सभागार में आयोजित लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले के कमला विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने का कार्य किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने आराधना श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अमेठी की टीमों को पराजित करते हुए मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा यादव, अंशिका मिश्रा, प्रियंका सिंह, रिया गुप्ता, वर्षा गुप्ता, श्रेया शर्मा, अंकिता पांडेय, खुशी यादव, निखिल आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का गौरव बढ़ाया। साथ ही ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जो आगरा में आयोजित की गई...