भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज, भागलपुर में सांस्कृतिक परिषद् द्वारा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभाग के धनी हैं। इस तरह की प्रतियोगिता लगातार आयोजित होती रहेगी। गायन में शिवम कुमार प्रथम, पायल प्रिया द्वितीय, बबली और ऋषभ तृतीय, नृत्य में चुनमुन और सोनाली प्रथम, संध्या प्रिया, खुशी और स्नेहा द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में संजीव और संध्या प्रिया प्रथम, अर्नव और मौसम द्वितीय, संतोष और रोमा तृतीय, भाषण में रोमा प्रथम, जय द्वितीय, ऋषभ तृतीय एवं निबंध लेखन में प्रियदर्शनी और जय प्रथम, प्रवीण द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्था...