मैनपुरी, फरवरी 11 -- शहर के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को समस्त पाठ्य सहगामी क्रियाओं का विदाई समारोह व पुरस्कार वितरण आयोजित हुआ। प्रबंधक फा. जोबी जोसफ ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतिभा सम्मानों में सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों में कला प्रतिभा सम्मान आयुष्मान सिंह, कला तिलक सम्मान प्रियाराज यादव को, जूनियर वर्ग में देव निगम, वंशिका यादव को, सब जूनियर वर्ग में सिद्धार्थ चौहान, ओस जैन को प्रदान किया गया। कक्षा 4 से 9 व 11 के विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित हुए। सर्वश्रेष्ठ प्रार्थना सभा के लिए 4 सी के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल चैरिटी ट्रस्ट की ओर से प्रबंधक द्वारा विद्यालय के कर्मचारी बबलू को 30 हजार रुपये की राशि के साथ सम्मानित किया। छात्रा मधुस्...