मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। ओडिशा के बालासोर में होने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए बीआरएबीयू की टीम तैयार कर ली गई है। इसकी जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने दी। टीम में बीआरएबीयू से 55 विद्यार्थी शामिल होंगे। सांस्कृतिक समिति के समन्वयक प्रो इंदुधर झा के नेतृत्व में टीम बालासोर जाएगी। बालासोर में 27 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिता होनी है। 25 जनवरी को टीम रवाना होगी। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बीआरएबीयू का निबंधन भी हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...