अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- अम्बेडकरनगर। जिले के बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को अखिल भारतीय कुम्भकार महासंघ परिषद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। लखनऊ के हजरतगंज में आयोजित महासंघ की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। उनके मनोनयन पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। मुकेश देश के अलावा विदेशों में भी बांसुरी वादन कर चुके हैं। उन्हें कई मंचों पर अलग अलग पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। मुकेश आकाशवाणी केंद्र लखनऊ और प्रसार भारती दूरदर्शन लखनऊ के नियमित कलाकार भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...