मिर्जापुर, मई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उप्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी इस वर्ष वीरांगना और सुशासक महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान चला रही है। इस अवसर पर देशभर में 31 मई तक विविध जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बरौधा कचार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर न केवल एक प्रजावत्सल शासिका थीं, बल्कि उन्होंने देशभर में मंदिरों, धर्मशालाओं और घाटों के निर्माण करवा कर सनातन संस्कृति और लोक कल्याण का अद्वितीय उदाहरण पेश किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्येश्य रानी अहिल्याबाई होल्कर जैसी महान विभूतियों की गाथाएं नई पीढ़ी तक पहुंचे और उन्हें अपने सांस्कृतिक उत्तर...