फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। संस्कृति विभाग उप्र के तत्वावधान में सिरसागंज में आयोजित सुर साधना कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने काफी देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर साधना के तहत सिरसागंज में समौर बाबा मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांच नगरी की कत्थक नृत्यांगना शालू दिवाकर ने कत्थक नृत्य की बेहतर प्रस्तुति दी। सह नृत्यांगना श्रेया अग्रवाल ने भी उनका सहयोग किया। इन दोनों कलाकारों के नृत्य से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कत्थक कलाकार शालू दिवाकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगो को लोक संस्कृति से जोड़ना है। संस्कृति विभाग के सचिव सूरज गौतम के निर्देशन में आयोजित हुए सुर साधना कार्यक्रम में...