रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्‍वविद्यालय के अंतर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। 18 से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित आयोजन के लिए सभी गतिविधियों की समय सारिणी तय की गई। 18 को दीक्षांत मंडप से सांस्‍कृतिक परेड निकाली जाएगी। इसके बाद बेसिक साइंस परिसर में महोत्‍सव का शुभारंभ किया जाएगा। रीझ-रंग के विजेता ओडिशा में होने वाले पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्‍सव में आरयू का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। बैठक में डीएसडबल्‍यू डॉ सुदेश साहू, सीसीडीसी डॉ पीके झा, मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डॉ. समीरा सिन्‍हा, डॉ स्‍मृति सिंह, डॉ किशोर सुरीन, सुजीत कुमार, बिपुल नायक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...