नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में दो दिवसीय अंतर-विद्यालय वार्षिक प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को प्रस्तुतियों के साथ हुआ। अधिकतम पुरस्कार जीतकर डीपीएस नोएडा ओवरऑल विजेता बना। इस दौरान छात्राओं ने अपने नृत्य से दर्शकों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने कला, साहित्य, तकनीक और रचनात्मकता को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय अरिजीत पसायत ने छात्रों की प्रस्तुतियों की काफी सराहना की। वहीं, विद्यालय की प्रधानाचार्या सुरभि भार्गव ने बताया कि इस बार 31 विद्यालयों के लगभग 1200 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...