सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 'झारखंड@25 थीम के तहत आयोजित उत्सव दुसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार की सुबह अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समीप कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक गीत और नृत्यों से हुई। पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों के साथ डीसी कंचन सिंह ने भी नृत्य कर झारखंड की लोकसंस्कृति को जीवंत कर दिया। डीडीसी दीपांकर चौधरी भी अधिकारियों के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमे और अपनी खुशियां बांटी। मौके पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा झुमर, राटा आदि नृत्य की प्रस्तुति कर समां बांध दिया गया था। इधर सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीटीओ संजय कुमार बाखला भी खुद को रोक नहीं पाए और अखरा में उतर कर मांदर बजाने लगे। डीटीओ के मांदर के थाप पर उपस्थित लोग झूम उठे थे। मौके पर एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, डीसीएल...