मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। डीसीएसके पीजी कालेज में उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग, लखनऊ एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी आयोजित हुई। मौके पर प्राचीन अभिलेखों, ताम्रपत्रों, ऐतिहासिक दस्तावेजों और सांस्कृतिक धरोहरों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह ने कहा कि अभिलेख और सांस्कृतिक धरोहर हमारे अतीत की जीवित स्मृतियां हैं, क्योंकि यह बताती हैं कि उनका अतीत कितना गौरवशाली और समृद्ध रहा है। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ से आए नोडल अधिकारी डा. अमिताभ पांडे ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न अभिलेखों का बड़ी गहराई और सूक्ष्मता से विश्लेषण किया। छात्रों को बताया कि वे इन महत्वपूर्ण अभिलेख का अवलोकन करें और इतिहास समझाने की नई दृष्टि विकसित करें। डॉ. दीपक पाराशर ने कहा कि अभिलेखागा...