अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में शुरू हुए एक माह के श्रावणी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा नियमों में बदलाव होने से उलझ गई है। दरअसल, सांस्कृतिक दलों के मानदेय को छोड़कर पूरा खर्च मंदिर समिति को ही उठाना पड़ेगा। नियमों में हुए बदलाव से अन्य जिलों से सांस्कृतिक दलों को यहां बुलाकर कार्यक्रम करवाने में मंदिर समिति में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...