मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को अंतर सांस्कृतिक दक्षता पर विश्वविद्यालय अतिथिशाला में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला हुई। यूनिवर्सिटी ऑफ वेरोना (इटली) की प्रो. मार्टा मिलानी ने कहा कि अंतर सांस्कृतिक दक्षता सामाजिक एवं मानवीय समरसता हेतु एक मूल्यवान संपत्ति है। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ प्रभावी ढंग से जुड़ने और उनके साथ बातचीत करने की कला है। इसमें ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण का संयोजन शामिल होता है। यह सांस्कृतिक मतभेदों को समझने, सांस्कृतिक अपेक्षाओं के अनुरूप व्यवहार करने और विविध समाजों में शांति और सहिष्णुता को बढ़ावा देने में मदद करता है। मानव के अंदर सांस्कृतिक भिन्नताओं को स्वीकार करते हुए लचीलापन और सहानुभूति की भावना विकसित होती...