मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता। पंडौल मकसुदा फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में असम सीएम हिमंत बिस्वा सिरमा ने विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने भूमि प्रबंधन, महिला उत्थान और शिक्षा क्षेत्र में कई संरचनात्मक बदलाव किए हैं। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि बिहार में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए चल रही सहायता योजना को असम में भी लागू किया गया है। इसके तहत महिलाओं को प्रारंभिक सहायता राशि देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मिथिला और असम की सांस्कृतिक साझेदारी का उल्लेख किया। कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समानता लोगों को जोड़ने का काम करती है। सभा में उपस्थित लोगो...