गोड्डा, जनवरी 25 -- सांस्कृतिक गोष्ठी में नृत्य कला का प्रदर्शन, पुरस्कार वितरित तस्वीर 09 में मेहरमा, एक संवाददाता: शनिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय मधुरा में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नृत्य कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके विजई प्रतिभागियों के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्णायक की भूमिका निर्वहन करने हेतु अनुरोध किया गया था। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक गण, छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हालांकि सभी प्रतिभागियों ने अपनी भाव भंगिमा एवं कला कौशल से लोगों की प्रशंसा पाई। परंतु उनमें से बेहतर नृत्य कला प्रदर्शन करने ...