बक्सर, नवम्बर 3 -- फोटो संख्या- 50, कैप्सन- सोमवार को चौसा यादव मोड़ के पास मतदाता जागरूकता अभियान चलाते कलाकार। बक्सर, हिप्र। जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत खिलाफत चौसा यादव मोड़ पर विस चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जनजागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बक्सर की भारती कला मंच की टीम द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक व विभिन्न सांस्कृतिक गीतों के जरिए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को 6 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। यह का...