रुद्रपुर, फरवरी 22 -- शांतिपुरी, संवाददाता। सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी जवाहर नगर का शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ निखिल मोहन ने दीप जलाकर किया। लाल किले पर गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के एनसीसी कैडेट विजय नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में एनसीसी की टुकड़ी ने मुख्य अतिथि की अगवानी की। मुख्य अतिथि निखिल मोहन ने कहा कि विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ पर्यावरण संरक...