बरेली, सितम्बर 20 -- फोटो : बीएलवाई 65 बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र के विद्यार्थियों ने 20 सितंबर को एसआरएमएस में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पक्ष व विपक्ष दोनों में तृतीय व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सभी समूहों व श्रेणियों में अग्रणी रहकर पहली बार विश्वविद्यालय कैंपस ने चल वैजयंती भी अपने नाम की। विपक्ष में लवी सिंह ने द्वितीय, पक्ष में दीपांशु दीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में 28 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने दोनों विजेताओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...