बोकारो, अप्रैल 16 -- सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन ने नगर सेवा भवन के पास अंबेडकर जयंती समारोह के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। शम्भु कुमार बोकारो यूनिट अध्यक्ष व केन्द्रीय कमिटी सदस्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद अशोक बाबला, ममता कुमारी, मनोजजी, यूराजजी और प्रभूजी कलाकारों ने जय भीम के तरानों से समा बांध दिया। इस अवसर पर करतार सामंत, राकेश कुमार, देवेश टुडू ,नाबानांदेश्वर हेम्ब्रम, दिलीप कुमार, सिद्धार्थ सुमन, लिलु सोरेन, माणिकराम मुंडा, आनंद रजक, प्रेमनाथ राम,अनिल पासवान, ललित उरॉव, लिलु सोरेन, सुमन कुमार पासवान, सच्चू रजवार, पतरस, विजय राम, मुकेश पासवान, राजेश कुमार, कुमार सानु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...