गंगापार, जुलाई 1 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। पहले दिन स्कूल खुला तो पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय तातारगंज, जसरा-प्रयागराज में बच्चों का रोली चंदन एवं माला पहनाकर प्रधानाध्यापक शंकर चन्द्र द्विवेदी ने स्वागत किया गया। पहले दिन बच्चों को योग कराया गया। इसके बाद नौनिहालों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे प्रसन्न दिखे। इसी तरह उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय जसरा में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी बिंदुमती ने बच्चों को रोली चंदन एवं पुष्प देकर स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय अमरेहा में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार द्विवेदी ने रोली कुमकुम के साथ माल्यार्पण कर बच्चों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...