मुंगेर, जून 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन में 01 से 22 जून तक चलने वाला समर कैंप का शुभारंभ रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। समर कैंप के लिए नामांकन करा चुके 9 से 16 वर्ष के 1167 बच्चे के साथ कई अभिभावक रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। किलकारी के प्रमंडलीय समन्वयक पुष्कर मिश्रा ने बताया कि समर कैंप में बच्चे प्रशिक्षण के साथ भरपूर मनोरंजन कर पाएंगे। किलकारी में पूर्व से संचालित हस्तकला, पेंटिंग, डांसिंग सहित 12 विद्याओं के अलावा अन्य विद्याओं के विशेषज्ञ को बाहर से बुलाया गया है। जो समर कैंप में बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। रविवार को उद्घाटन सत्र में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र के पश्चात समर कैंप में बच्चों ने अपनी रूचि के अनुसार भरपूर मनोरंजन किया। पुष्कर मिश्...