गिरडीह, नवम्बर 26 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित घाघरा साइंस कॉलेज में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम सह विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आइक्यूएसी और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायन, नृत्य वाद-विवाद, कविता आदि का आयोजन किया गया। कविता प्रतियोगिता के लिए ऋषभ कुमार, गायन प्रतियोगिता में चंदन कुमार व शगुफ्ता परवीन, नृत्य प्रतियोगिता में लव राणा, खुश राणा व दीपक कुमार पासवान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में ऋषभ विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनके हौसले की आफजाई की गई। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा सुबीर कुमार खवास, नेक- कॉर्डिनेटर प्रो प्रेम कुमार, प्रो इंद्...