बोकारो, जनवरी 21 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के केदला फुटबॉल मैदान में खेरवाल रूसिका महल की ओर से चर्चित संथाली ड्रामा आशा दोलान धासाव ऐना, दुलाड़ माया तोपा: ऐना का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर संथाली ड्रामा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके अलावा कसमार प्रखंड बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम, समाजसेवी फणींद्र मुंडा, पंसस जगेश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी कुंदन कुमार व अन्य अतिथि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि संथाली ड्रामा, मेले और इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये समाज को एक सूत्र में बांधने, अपनी जड़ों से जुड़ने और लोक संस्कृति के संरक्षण एवं ...