आगरा, सितम्बर 14 -- दिगम्बर जैन समाज की ओर से एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में क्षमावाणी पर्व मनाया गया। ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। भगवान नेमिनाथ के चित्र का अनावरण सनत जैन, दीप प्रज्वलन जीवन जैन अहिंसा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में नमो नमो संकेश्वर भजन पर शानदार प्रस्तुति दी गई। समाज के हाई स्कूल, इंटर एवं स्नातक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज जैन पोद्दार, महामंत्री कमल जैन, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, आशीष जैन, स्वतंत्र मोहन जैन, राजीव जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...