महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के विजन एकेडमी में मदर्स डे धूममाम से मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से मां के महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि एडीएम की पत्नी सुरभि त्रिपाठी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में बच्चों की माताओं ने भी प्रतिभाग किया। इसमें बच्चों ने अपनी मां को गद्दी पर बैठाकर चरण वंदन किया। बच्चों के इस आदर सत्कार को देख मां की आंखें सजल हो गईं। खेल के ड्रा सर्कल इन व गो में सविता को पहला, ऋतिका पटेल को दूसरा व प्रियंका, पुष्पा व नेहा को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। बुक बेलेसिंग में अंशिका को पहला, नेहा के लिए दूसरा व सरोज को तीसरा स्थान मिला। आशु लेखन में अंजली श्रीवास्तव को पहला,ऋतिका पटेल को दूसरा व अर्चना को तीसरा स्थान मिला। विजेता प्रतिभागियों को म...