पलामू, दिसम्बर 2 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने छह अक्तूबर को दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मंगलवार को प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए चांसलर लेक्चरर सीरीज की शुरुआत करने की भी बात कही,ताकि विद्यार्थी लाभाविंत हो सकें। सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कमेटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कल्चरल कमेटी की संयोजिका डॉक्टर विभा शंकर के स्वागत भाषण से हुआ। मौके पर छात्रों ने इतनी शक्ति हमें देना दाता... सांसों की माला... गाना की प्रस्तुति दी। जिसने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय, प्रॉक्टर डॉक्टर आर के झा,...