सीतामढ़ी, अक्टूबर 30 -- शिवहर। तरियानी छपरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर सुल्तानपुर के ग्रामीणों द्वारा बुधवार की रात गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में गांव के ही सूरज कुमार नाम का युवक एक देसी कट्टा और गोली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा और हथियार निकाल कर लोगों को दिखाने लगा। इससे सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उससे हथियार और गोली छीन कर उसे पकड़ने की कोशिश किया। लेकिन सूरज वहां से भागने मैं सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलि...