खगडि़या, जनवरी 28 -- खगड़िया। परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर गांव कोचिंग सेंटर में रविवार को सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्थान के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मंच संचालन करते हुए पिंकेश कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे उनमें आत्मविश्वास, टीम भावना और अपनी विरासत के प्रति सम्मान जागृत होता है, जो उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक है। निर्णायक मंडली में शामिल डॉ. नचिकेता कुमार, इंजीनियर कुंदन कुमार और दीपक कुमार ने नन्हे कलाकारों की प्रतिभा की जमकर सराहना की। नन्हे कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वोच्च पुरस्कार श्रुति कुमारी के गीत 'कट्टो गिलहरी, छमक छल्लो रानी' पर उत्...