गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। सेक्टर-15 पार्ट दो के सलवान पब्लिक स्कूल में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की अदभुत व मार्मिक प्रस्तुति दी गई। उत्सव का शुभारंभ प्रकृति संरक्षण विषय पर आधारित सामूहिक गायन से हुआ। इसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने संतूर, सितार, गिटार, हारमोनियम, ड्रम, कीबोर्ड और तबला जैसे विविध वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में 48 छात्राओं ने ईश्वर के दिव्य 'अर्धनारीश्वर' स्वरूप पर आधारित भारतीय शास्त्रीय नृत्य का अत्यंत मनोहर और कलात्मक प्रदर्शन किया। शिव और शक्ति के संयुक्त रूप की महिमा को भाव-भंगिमाओं और नृत्य मुद्राओं के माध्यम से इतने सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। मुख्य आकर्षण सामाजिक संदेश पर केंद्रित नाटक 'दसता-ए-दर्पण' रहा। जिसमें 325 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह नाटक ...