चम्पावत, अगस्त 13 -- पाटी। देवीधुरा बग्वाल मेले में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन लता ने किया। त्रिदेवाशीश नृत्य एवं नाट्य संगीत अकादमी लखनऊ की दल नायिका तनुजा ओली के नेतृत्व में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने राम जन्म से सीता स्वयंवर तक की प्रस्तुति देने के साथ ही महिषासुर मर्दनी की प्रस्तुति दी। यहां टीम के नैतिक सिंह, अवंतिका शर्मा, दीप्ति मिश्रा, मालसी परेरा, नीलम जोशी, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे। इधर सरस्वती कला केंद्र चौड़ामेहता के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...